भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी भोपाल की कार ने आज एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में स्कूटी चालक, कार का ड्राइवर और डीआईजी का गनमैन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर से ट्रांसफर होकर भोपाल आए हैं। दो दिन पहले वे इंदौर अपने परिवार के पास गए थे। मंगलवार सुबह लालघाटी के पास इसाईयों के कब्रिस्तान के पास ये हादसे हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर से आ रही कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी फिर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। लोगों ने घायल लोगों को कार से बाहर निकला। लेकिन आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र को किसी तरह की उपरी चोट नहीं आई है। लेकिन अंदरुनी चोट की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।