इंदौर। एयर स्ट्राइक (Air strikes) के सबूत मांगने वाले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya) ने करारा जवाब दिया. उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह को चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए. दिग्विजय सिंह विक्षिप्त हो गए हैं. इसलिए इस तरह के बेशर्मीपूर्ण बयान दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह अपने बेटे को सेना में भेजकर देखें और महसूस करें कि जो मां बाप अपने बेटों को सीमा पर लड़ने के लिए भेजते हैं, उनका कलेजा कैसा होता है. उन्होंने कहा कि जो जवान दुश्मनों की छाती पर मूंग दलकर आता है उससे दिग्विजय प्रमाण मांगते हैं. दिग्विजय सिंह के दिमाग पर अब उम्र का असर नजर आने लगा है। वे जाकिर नाइक को मंच से शांति दूत कहते हैं लेकिन देश के जवानों से सबूत मांगते हैं। पहले वे अपने बेटे को सेना में भेजें, फिर सबूत मांगना चाहिए।
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को पीपल्यापाला स्थित मधुरमिलन गार्डन (Madhurmilan Garden) में सैनिक सम्मान कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं व्यस्तता की वजह से कुंभ में नहीं जा सका लेकिन आज यहां आप सभी सैनिक परिवारों के बीच आकर मुझे ऐसा लगा कि मैंने कुंभ स्नान कर लिया। उन्होंने कहा कि जब अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में थे तो इमरान खान मोदीजी से बात करना चाहते थे लेकिन मोदीजी ने बात नहीं की। उनका कहना था कि हमारे अभिनंदन को एक खरोंच भी आई तो हम छोड़ेंगे नहीं। आजकल देश में प्रो पाकिस्तान की मानसिकता चल रही है। हम बाहर के दुश्मनों से तो हर स्थिति में निपट लेंगे लेकिन देश के अंदर के इन दुश्मनों से कैसे बचें, यह सोचने का विषय है। इसके लिए बुलेट नहीं, बैलेट की जरूरत है। आगामी चुनाव में इन सभी को जनता सबक सिखाएगी।