कर्मचारी भविष्य निधि, EMPLOYEE का वह संचित धन (SAVING) है जो वृद्धावस्था या आपातकाल में काम आता है। यह ऐसी स्थिति होती है जब कर्मचारी ना तो बाबुओं के चक्कर लगा सकता है और ना ही ज्यादा भागदौड़ कर सकता है। ज्यादातर कर्मचारियों को पता ही नहीं होता कि उनके ईपीएफ खाते (EPF ACCOUNT) में क्या चल रहा है। वो बस एक अनुमान लगाकर चलते हैं लेकिन क्या आपको पता है रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों को यह अनुमति देता है वो ऑनलाइन तरीके से अपने ईपीएफ पासबुक को डाउनलोड (ONLINE EPFO PASSBOOK DOWNLOAD) कर सकते हैं और यह जान सकते है कि नौकरी के दौरान उनके खाते में कितना फंड जमा हुआ है।
ईपीएफ अकाउंट की सारी डिटेल ईपीएफ पासबुक (EPF PASSBOOK) में होती है, जिसके जरिए खाताधारक (ACCOUNT HOLDER) यह जान सकते हैं कि किस कंपनी की ओर से उनके खाते में कितना योगदान किया जा चुका है। एक साल के भीतर इस खाते में किए गए 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट क्लेम किया जा सकता है। इस तरह की सुविधा सार्वजनिक कर निधि (PPF), राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), इक्विटी लिंक्ड बचत योजना (ELSS), आदि जैसे अन्य कर-बचत निवेश विकल्पों पर भी मिलती है।
STEP BY STEP समझिए आप ईपीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | HOW TO DOWNLOAD EPF PASSBOOK WITH UNA NUMBER
स्टेप-1: ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं, इसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
स्टेप-2: यहां पर आप अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा एंटर करें।
स्टेप-3: अब लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: सक्सेफुल लॉगिन हो जाने के बाद, विंडो पर आपकी मेंबर आईडी दिखाई देगी।
स्टेप-5: अब आप अपने ईपीएफ पासबुक में अपनी मेंबर आईडी को सेलेक्ट करें, जो कि पीडीएफ फार्मेंट में दिखाई देगी।
स्टेप-6: अब आप अपनी ईपीएफ पासबुक को डाउनलोड ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि सबसे ऊपर फाइल के दाहिनी ओर दिया गया होगा।
Important
This facility is to view the Member Passbook for the members registered on the Unified Member Portal.
Passbook will be available after 6 Hours of registration at Unified Member Portal.
Changes in the credentials at Unified Member Portal will be effective at this Portal after after 6 Hours.
Passbook will have the entries which has been reconciled at the EPFO field offices.
Passbook facility not be available for the Exempted Establishments Members / Settled Members / InOperative Members.
पासबुक DOWNLOAD करने डायरेक्ट लिंक हेतु यहां क्लिक करें