नई दिल्ली। हिंदुओं के शास्त्रों में कई जगह लिखा है 'पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता' परंतु शायद यह नए युग की माताएं हैं जो 'कुमाता' बन बैठी हैं। बिहार के छपरा में एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के होंठों को फेविक्विक इसलिए चिपका दिया क्योंकि वो लगातार रो रहा था।
बच्चे के पिता ने कहा, 'कुछ काम करने के बाद जब मैं वापस आाया तो मैंने पाया कि वह शांत है। मुझे ऐसा लगा कि वह कुछ बोलने की कोशिश कर रहा है। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।' बच्चे के पिता ने आगे कहा, 'जब मैंने अपनी पत्नी शोभा से इसके बारे में पूछा तो उसने मुझे बताया कि वह पूरे समय रोता रहता है। इसलिए मैंने उसके होठों पर गोंद लगा दी है ताकि वह चुप रहे।'
बच्चे को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टर भी इस घटना से हैरान हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिता ने जब अपने बेटे को पास से देखा तो उन्हें उसके मुंह पर कुछ लगा हुआ नजर आया। शुरू में उन्हें लगा कि कपड़े धोने वाला सर्फ उसके मुंह पर लग गया है। मगर जब उसे हटाने के लिए गए तो वह हटा ही नहीं।