अगर आप 10वीं पास हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुश खबरी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल विजया बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले 10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ने चपरासी और स्वीपर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन कुल 421 पदों के लिए मांगे गए हैं।
पदों के लिए फॉर्म 7 मार्च से भरने शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मार्च है। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां बैंक की आधिकारिक साइट से मिल सकती हैं। चपरासी और स्वीपर पदों के लिए उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 1 मार्च 2019 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक आरक्षण लागू है।
फॉर्म भरने के लिए लगने वाले शुल्क की बात करें तो एसससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विस मैन के लिए फी 50 रुपये है। बाकी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना है। यह भर्ती बैंक के 31 रीजन के कार्यालयों के लिए जारी की गई है। सभी रीजन के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है।