इंदौर। भारतीय पुलिस सेवा की महिला अधिकारी एवं इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र (RUCHI VARDHAN MISHRA IPS - SSP INDORE) आधी रात को अपनी 2 साल की बेटी को साथ लेकर गश्त पर निकल पड़ीं। उन्होंने थानों का निरीक्षण किया एवं तैनात स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने एएसपी सूरज वर्मा और टीआई रूपेश दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रात में वाहनों की चेकिंग का भी निर्देश दिया। इस दौरान कलेक्टर लोकेश जाटव व अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान देहात के खुडैल थाना पहुंची एसएसपी ने थाना प्रभारी सहित सभी के कार्य की जानकारी ली।
इस दौरान रुचि वर्धन मिश्र पुलिसकर्मियों को आने वाली परेशानियों से भी रूबरू हुईं और आम जनता को होने वाली परेशानी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। वहीं बिना नंबर के वाहनों की चालानी कार्यवाही करने और पेंटिंग प्रकरणों का निराकरण करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही गिरफ्तारी और स्थाई वारंटी की धरपकड़ के लिए काम करने के आदेश दिए।