जीवन बीमा निगम (LIC) आम आदमी बीमा योजना (AAM AADMI BIMA YOJANA) की सुविधा देता है। इसमें 18 से 59 वर्ष की आयु के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक AABY योजना की सदस्यता ले सकते हैं, जिसमें 30,000 रुपये का कवर मिलता है।
प्रीमियम / Premium of AAM AADMI INSURANCE PLAN
एलआईसी वेबसाइट के अनुसार, प्रति सदस्य 200 रुपये का प्रीमियम प्रति वर्ष लागू होता है, जिसमें से 50 फीसद सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी प्राप्त होगी। LIC के अनुसार ग्रामीण भूमिहीन घरेलू (RLH) के शेष 50 फीसद प्रीमियम का वहन राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा किया जाएगा और अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में शेष 50 फीसद प्रीमियम नोडल एजेंसी और/सदस्य द्वारा वहन किया जाएगा।योग्यता /Qualification for AABY
आवेदक की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।बीमा कवर / insurance cover :
AABY योजना स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में 30000 रुपये का जीवन बीमा कवर देती है। दुर्घटना से मृत्यु होने पर 75,000 हजार रुपये का बीमा कवर। आंशिक स्थायी विकलांगता के मामले में 37,500 का बीमा कवर। और पूरी तरह से विकलांगता के मामले में 75,000 रुपये का कवर।AABY के लिए क्या लगता है डॉक्यूमेंट/ document for AABY
उम्र की सत्यापन के लिए, राशन कार्ड, बर्थ रजिस्टर, वोटर लिस्ट, आधार कार्ड या किसी सरकारी विभाग से जारी पहचान पत्र।