भोपाल। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आलोक अग्निहोत्री ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि जबलपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग मे ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्यरत एएनएम व एमपीडब्ल्यू को फरवरी माह का वेतन बमुश्किल होली के एक दिन पहले प्राप्त हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों कि आरोग्य केन्द्रों मे सामान्य उपचार कि दवाईयाँ उपलब्ध कराई जाती है जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दो से एएनएम स्वयं के व्यय से लेकर आती है। समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष मे आडिट का बहाना बताकर उच्चाधिकारियों द्वारा पैसो कि मांग कर्मचारियों से कि जा रही है जिसके कारण कर्मचारी अपने आप को आर्थिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं और पैसे न देने पर उन्हे दवाईयाँ नही दी जा रही हैं।
उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही कि जा रही जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है। संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे, अवेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, रार्बट मार्टिन, अटल उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, एस.के.श्रीवास्तव, परशुराम तिवारी आदि ने जबलपुर कलेक्टर महोदय से दोषी अधिकारियो पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अवैध वसूली रोकने कि मांग कि है।