JEE MAIN: आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू, ऑनलाइन आवेदन की डेट घोषित | EDUCATION NEWS

भोपाल। NTA द्वारा आयोजित Joint Entrance Examination (JEE) MAIN में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू कर दिया गया है। इसका (NOTIFICATION) नोटिफिकेशन JEE MAIN की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अब 8 लाख से कम आय वाले लोगों के बच्चों को भी अच्छे शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश मिल पाएगा। 

एमएचआरडी ने शिक्षण संस्थानों को इसके लिए सीटें बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए हैं। नोटिस में बताया गया है कि जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होगी, वह अनारक्षित छात्र इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्लयूएस) में आएंगे और आवेदन कर सकेंगे। इन आवेदनों (ONLINE APPLICATION) की शुरुआत 11 मार्च से होगी जो 15 मार्च तक किए जा सकेंगे। इसमें छात्रों को ईडब्लयूएस (EWS) के छात्रों को विशेष उल्लेख करना होगा। एक्सपर्ट डॉ. जाॅयदीप धर और मनोज नायक का कहना है कि 8 लाख रुपए की वार्षिक आय कम होने के अलावा 4 शर्त और रखी गई हैं। 

आय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा | How to generate income certificate for jee main

जेईई की वेबसाइट https://jeemain.nic.in पर एक फार्मेट अपलोड किया गया है, जिसे भरकर और तहसीलदार या इससे ऊपर के अधिकारी के साइन और सील लगवाकर उसे आवेदन के साथ स्कैन कराकर लगाना होगा। इस फार्म में छात्रों को अपना फोटो भी लगाना होगा। जिन छात्रों के अभिभावक प्राइवेट जॉब में हैं, वह एम्प्लॉयर से जारी सर्टिफिकेट इस आवेदन के साथ संलग्न कर सकते हैं। 

नियम व शर्तें

ईडब्लयूएस कैटेगरी के लिए 4 शर्त और रखी गई हैं। संबंधित छात्र के परिवार पर 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि नहीं होना चाहिए। रेजीडेंशियल फ्लैट 1000 स्क्वायर फीट से ज्यादा न हो, नगर निगम सीमा में रेजीडेंशियल प्लॉट 900 स्क्वायर फीट से ज्यादा न हो और ग्रामीण क्षेत्र में रेजीडेंशियल प्लॉट 1800 स्क्वायर फीट से ज्यादा न हो।

Public Notice Date: 02.03.2019

Sub: JEE (Main) 2019- Economically Weaker Sections (EWS) Category Candidates.
As per the OM No. 20013/01/2018-BC-II dated January 17, 2019 issued by the Ministry of Social Justice and Empowerment and the OM No. 12-4/2019-U1 dated 17.01.2019 as well as the Letters No 35-2/2019-T.S.I dated 21.01.2019, 01.02.2019, 04.02.2019 and 15.02.2019 of MHRD Department of Higher Education regarding implementation of reservation for Economically Weaker Sections (EWSs) for admission in Central Educational Institutions, it is necessary to identify the candidates belonging to EWS category from amongst the candidates of JEE(Main) January and JEE(Main) April 2019.

The Candidates of JEE (Main) January, 2019 as well as April 2019 Examination(s), who come under EWS category as per the Certificate issued by the Competent Authority, may mention such category in the Online Application Form available at www.jeemain.nic.in between March 11-15, 2019. The EWS Category Certificate is not to be uploaded in the JEE (Main) Portal. However, the same will be required at the time of filling up of the application for JEE (Advanced).
This is for the information and appropriate action by all concerned candidates.
JEE Unit, NTA

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!