JEE Main की तारीखों में बदलाव | EDUCATION NEWS

इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की तारीखों में बदलाव किया है। अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण ये बदलाव किए गए हैं। बता दें कि इस बार जेईई मेन में आर्थिक आधार पर आरक्षण भी दिया जा रहा है।

एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए होने वाला जेईई मेन का पेपर 2 और 7 अप्रैल को होगा। बीई और बीटेक के लिए होने वाला पेपर 11 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के दिन छोड़कर 8 से 12 अप्रैल तक होगा। 

एग्ज़ाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स 20 मार्च से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उन्हें एग्ज़ाम डेट और टेस्ट सेंटर की जानकारी भी मिल सकेगी। पहले एनटीए ने 8 से 20 अप्रैल तक परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!