भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट इस प्रकार है:
मुरैना-नरेन्द्र सिंह तोमर
दमोह- प्रहलाद पटेल
सतना-गणेश सिंह
खंडवा-नंदकुमार सिंह चौहान
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
टीकमगढ़-वीरेन्द्र खटीक
सीधी-रीति पाठक
जबलपुर- राकेश सिंह
शहडोल -हिमाद्रि सिंह
मंदसौर -सुधीर गुप्ता
रीवा से जनार्दन मिश्रा
उज्जैन अनिल फिरोजिया
होशंगाबाद से उदयप्रताप
उज्जैन से सांसद चिंतामन मालवीय का टिकट कटा, मुरैना के सांसद अनूप मिश्रा की जगह तोमर को टिकट दिया, भिंड के सांसद भगीरथ प्रसाद का टिकट काटा, बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वें का टिकट कटा। भाजपा ने उमा भारती को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है। उमा भारती ने चुनाव ना लड़ने की बात कही थी एवं संगठन का काम करने की इच्छा जताई थी अत: उन्हे यह पद दिया गया।