मंडला। मंडला में पुलिस ने बुधवार को स्मैक के साथ राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके के बेटे सतेंद्र उइके और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को चेकिंग के दौरान कार से पकड़ा था। इनके पास से 3.380 ग्राम स्मैक पुड़ियों में मिली है।
एसपी आरआरएस परिहार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पॉलीटेक्निक कालेज के पास सफेद रंग की होंडा ब्रायो कार (एमपी 20 सीबी8532) का चालक पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागने लगा। इस पर पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया। कार में तीन युवक बैठे हुए थे। कार रोककर उनसे तेजी से भागने के संबंध में पूछताछ की गई। तो वे जवाब देने में ही घबराने लगे।
तीनों युवकों व कार की तलाशी ली गई। इस पर सतेंद्र उइके के पास से स्मैक की 17 पुड़िया, शाहरुख के पास से 10 पुड़िया तथा अभिषेक के पास से स्मैक की 14 पुड़िया मिली। कुल वजन वजन 3.380 ग्राम पाया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएम एक्ट का पंजीबद्ध कर लिया।