भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के आठ साल तक कुलपति रहे प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने वर्तमान कुलपति को बधाई भी दी है। सीएम को लिखे अपने पत्र में उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया है।
उन्होंने लिखा है कि आज पत्रकारिता जगत में माखनलाल एक अग्रणी संस्थान है। मेरे आठ साल के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय ने आकादमिक, शोध और प्रकाशन के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छुआ है। उन्होंने बताया है कि मेरे कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में दस गुना बढ़ोत्तरी हुई, चार गुना कोर्स की बढ़ोत्तरी हुई, समग्र निधि में भी 6 गुना बढ़ोत्तरी हुई। इसके पहले विश्वविद्यालय को किसी भी राष्ट्रीय या केंद्रीय एजेंसी से आर्थिक सहायता नहीं मिलती थी। लेकिन मेरी टीम के अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप विश्वविद्यालय को यूजीसी की तरफ से 12ए की मान्यता प्राप्त हुई। जिसके बाद नीति आयोग की तरफ से विश्वविद्यालय को 6 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।
MCU के लिए मेरी जरूरत हो तो बताना
अब देश के साथ साथ विदेशी एजेंसियों से भी फंड प्राप्त किया जा सकता है। हमने चीन के साथ एमओयू भी साइन किया हुआ है लेकिन झूठी और मनगढ़ंत खबरों के आधार पर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कुछ लोगों की नाराजगी और कुत्सित मानसिकता के कारण विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचान सही नहीं है। पूर्व कुलपति ने पत्र के माध्यम से सीएम कमलनाथ से मांग की है कि विश्वविद्यालय को बदनाम करने वाले बाहरी और भीतरी तत्वों पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर विश्वविद्यालय के बेहतरी में उनके परामर्श की आवश्यकता पड़ी तो वे इसके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।