भोपाल। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्यप्रदेश की 29 में से 09 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट दिया गया है, जिसका ऐलान कल सीएम कमलनाथ ने कर दिया था जबकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का टिकट अभी भी अटका हुआ है।
लोकसभा सीट एवं प्रत्याशियों के नाम
भोपाल- दिग्विजय सिंह
टीकमगढ़- किरण अहिरवार
खजुराहो- कविता सिंह
शहडोल- प्रमिला सिंह
बालाघाट- मधु भगत
होशंगाबाद- शैलेन्द्र दीवान
मंदसौर - मीनाक्षी नटराजन
रतलाम- कांतिलाल भूरिया
बेतुल- रामू टेकम
इंदौर और ग्वालियर पर सस्पेंड बरकरार
भोपाल सीट के बाद अब इंदौर एवं ग्वालियर सीट पर सस्पेंस बरकरार है। भाजपा के पास ग्वालियर में फिलहाल कोई नाम नहीं है। नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना से टिकट दिया जा चुका है। राहुल गांधी चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर सीट से चुनाव लड़ें जबकि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना शिवपुरी सीट से। इंदौर में कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी तेज हो गई है। अब तक कोई प्रभावी नाम सामने नहीं आया है।