भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य शासन ने इन अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। शासन ने मकरंद देउस्कर, केसी जैन, जीके पाठक सहित 8 वरिष्ठ IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची इस प्रकार है -
ग्वालियर कमिश्नर भी बदले
शासन ने पुलिस अधिकारियों के अलावा ग्वालियर के कमिश्नर बीएम शर्मा को भी हटा दिया है। उनके स्थान पर महेश चौधरी ग्वालियर के नए कमिश्नर होंगे। बीएम शर्मा को राजस्व मंडल ग्वालियर का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में भी राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।