मप्र आईएएस अफसरों की तबादला सूची | MP IAS TRANSFER LIST 03 MAR 2019

दुर्गेश रायकवार/भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का नया पद-स्थापना आदेश जारी किया है। जो इस प्रकार हैं: 

श्री मोहम्मद सुलेमान: प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा प्रवासी भारतीय विभाग से प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग एवं प्रवासी भारतीय विभाग
श्री एस.एन. मिश्रा: प्रमुख सचिव, अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग से प्रमुख सचिव, गृह विभाग तथा अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग
श्री मलय श्रीवास्तव: प्रमुख सचिव, गृह तथा परिवहन विभाग तथा जेल विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम तथा जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार
श्री अनिरुद्ध मुकर्जी: प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग तथा प्रबंध संचालक राज्य कृषि उद्योग विकास निगम तथा प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
श्री सुखवीर सिंह: प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से सचिव, ऊर्जा विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर
डॉ. पवन कुमार शर्मा: सचिव, मध्यप्रदेश मानव अधिकारी आयोग से आयुक्त (फील्ड), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर
श्री निशांत वरवड़े: मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सचिव, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
श्री शशिभूषण सिंह: संचाक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर से उप सचिव, मंत्रालय

श्री मोहम्मद सुलेमान द्वारा प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव, वन विभाग तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

इसी प्रकार डॉ. राजेश कुमार राजौरा, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तथा प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करते हुए उन्हें वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

श्री मोहम्मद सुलेमान द्वारा प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खनिज निगम तथा प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से मुक्त होंगे।

श्री अनिरुद्ध मुकर्जी द्वारा प्रबंध संचालक, राज्य कृषि उद्योग विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री सत्यानंद (भारतीय वन सेवा) आयुक्त-सह-संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा प्रबंध संचालक राज्य कृषि उद्योग विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

डॉ. पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

श्री सुखवीर सिंह द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. संजय गोयल, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

अन्य आदेश
एक अन्य आदेश में श्री अनुराग चौधरी, कलेक्टर, जिला सिंगरौली को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के पद पर पदस्थ किया है। इसी तरह श्री वी.एस. चौधरी कोलसानी, कलेक्टर, जिला कटनी को कलेक्टर, जिला सिंगरौली और डॉ. पंकज जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विदिशा को कलेक्टर जिला कटनी के पद पर पदस्थ किया है।

श्री अनुराग चौधरी द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग एवं वाणिज्यिक कर विभाग तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

इसी प्रकार एक अन्य आदेश में श्री अशोक कुमार चौहान अपर कलेक्टर, जिला शिवपुरी को अपर आयुक्त, राजस्व, चम्बल संभाग, मुरैना पदस्थ किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!