भोपाल। अफगानिस्तान में जन्मी और भोपाल में पली-बढ़ी मॉडल अर्शी खान के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रहीं हैं। बता दें कि यह वही अर्शी खान है जिन्होंने अफरीदी से संबंध बनाने का कभी किया था दावा किया था। बताया जा रहा है कि अर्शी खान को भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी।
2014 में मिस ग्लोरी अर्थ सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली अर्शी मूलत: भोपाल की रहने वाली हैं और बिग बॉस में अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में आई थी। 2017 में रियलिटी टेलीविज़न शो बिग बॉस के चर्चित होने की एक बड़ी वजह आर्शी खान भी थीं। शो में अर्शी पूरे समय हितेन तेजवानी के साथ फ्लर्ट करती नजर आई थी। बिग बॉस में अर्शी के कपड़ों के कारण भी बहार उनकी चर्चा थी।
अर्शी ने 2014 में तमिल फिल्म 'मल्ली मिश्टु' की है। कुछ और दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्होंने काम किया है। एक बार उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया था और शरीर पर पाकिस्तानी झंडा चिपकाया था। वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो और डोनाल्ड ट्रम्प के फोटो भी अपने अंत:वस्त्रों पर चिपका कर फोटोशूट करवा चुकी हैं।