देवास। ग्वालियर से इंदौर (GWALIOR TO INDORE) जा रही बस (BUS) देवास (DEVAS) के रसूलपुर बायपास (Rasulpur bypass) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 15 यात्रियों को चोट आई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ। हादसा सुबह सवा सात बजे हुआ। बस तेज रफ्तार की वजह से पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बाल-बाल बचे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि पलटने की वजह से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में मुसाफिरों को इंदौर पहुंचने में परेशानी हो रही है।
जब बस ग्वालियर से इंदौर की तरफ आ रही थी तब बस की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई