डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामना आया है। जहां मृतक के परिजनों को शव को कंधे पर रखकर 6 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा। शव को छोड़ने के लिए पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों ने कोई व्यवस्था नहीं कराई। मजबूरन परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा।
डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र का मामला है। कल शाम को जंगल में कुछ लोगों को एक बुजुर्ग आदिवासी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को शव परिजनों को दे दिया गया।
इसके बाद परिजनों ने शव को गांव तक छोड़ने के अस्पताल प्रबंधन से कहां तो वहां से कोई मदद नहीं। पुलिस के पास से भी परिजनों को कोई मदद हाथ न लगी। फिर बेबस हो कर परिजनों को शव अपने कंधों पर रखकर 6 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा।