भोपाल। लाेकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों काे अब चाय- नाश्ते एवं भाेजन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं हाेना पड़ेगा। इन्हें मतदान केंद्रों पर ये तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इस बारे में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव ने सभी कलेक्टर्स- जिला निर्वाचन अधिकारियों काे निर्देश दिए हैं। इन सुविधाओं की मांग काे लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पिछले महीने शिकायत की थी। संघ के सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि इसी आधार पर इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यादव ने निर्देश में यह जिक्र करते हुए कहा है कि कई अन्य मतदान कर्मियों के ई मेल द्वारा आए फीडबैक से भी इस बारे में शिकायत मिली थी।