भोपाल। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में सीएम कमलनाथ (CM KAMAL NATH) सहित, सभी प्रमुख कांग्रेस नेता उपस्थित हुए। दावेदारों ने भी दिल्ली में डेरा डाल लिया था। यह मीटिंग खत्म हो गई है। कमलनाथ दिल्ली से छिंदवाड़ा के लिए निकल गए हैं।
दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में कांग्रेस के कई लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं और इन नामों पर कभी भी घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा था कि शनिवार को एआईसीसी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। कम से कम उन प्रत्याशियों के नाम तो घोषित कर ही दिए जाएंगे जहां काई विवाद नहीं है।
मीटिंग से लौटे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उम्मीद्वारों के नाम को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुचे हैं। अभी और बैठकें होनी हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर सिर्फ बुनियादी तौर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची आने से भी इंकार किया है।