भोपाल। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट की रेस में शामिल हुईं दतिया मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीमा महंत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने डॉ. सीमा महंत को दतिया लोकसभा से बाहर तबादला करने के आदेश भी दिए हैं।
पिछले दिनों उनके कई पोस्टर्स नजर आए थे जिनमें राहुल गांधी, सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ डॉ. सीमा महंत के फोटो थे एवं इन पोस्टर्स में डॉ. सीमा महंत को टिकट का दावेदार बताया गया था। कलेक्टर की रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि हुई है। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉ. महंत का तबादला करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदधिकारी कार्यालय में पिछले दिनों दतिया मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीमा महंत की शिकायत हुई थीं, इसमें आरोप लगाया गया था कि बीते एक माह से वे एक दल विशेष के लिए प्रचार कर रही हैं। भिंड, दतिया में कई जगह उनकी फोटो वाले पोस्टर और बैनर भी लगे हैं।