पढ़िए सीएम कमलनाथ की चाल पर दिग्विजय सिंह का जवाब | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। जैसी की भोपाल समाचार ने उम्मीद (क्या कमलनाथ, दिग्विजय सिंह को उलझा रहे हैं, चुनौती सिर्फ दिग्विजय सिंह को ही क्यों) जताई थी, सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के चाणक्य पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपनी चाल में फंसा लिया है। सीएम कमलनाथ ने ऐलान कर दिया है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दिग्विजय सिंह का कहना है कि यदि उन्हे चुनाव लड़ना पड़ा तो वो राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे। 

दिग्विजय सिंह अब तक पार्टी लाइन पर बयान दे रहे थे परंतु कमलनाथ के बयान के बाद उन्हे अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा। न्यूज ऐजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा: Congress leader Digvijaya Singh: My Rajya Sabha term is till 2020 but even then if the party wants me to contest the Lok Sabha elections, my first preference will be the Rajgarh parliamentary seat. However I have told them that I will contest from wherever the party asks me.

मेरा राज्यसभा का कार्यकाल 2020 तक है लेकिन यदि पार्टी चाहती है कि मैं लोकसभा चुनाव में भाग लूं, तो पहली पहली पसंद राजगढ़ लोकसभा सीट होगी। इसके अलावा मैं कह चुका हूं कि पार्टी जहां से भी कहेगी मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं। इस बयान के साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि कमलनाथ ने जो ऐलान किया है, वो पार्टी की घोषणा नहीं है। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 'मेरे नेता राहुल गांधी हैं' यानी कमलनाथ को कोई अधिकार नहीं कि वो दिग्विजय सिंह का टिकट फाइनल कर सकें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!