डिंडौरी में आधा घंट तक ओले गिरते रहे, सड़क पर बर्फ बिछ गई | MP NEWS

डिंडौरी। यहां मौसम ने नेताओं के जैसा यूटर्न ले लिया। अचानक आसमान पर बादल छा गए, अंधेरा हो गया और बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए। लगातार आधे घंटे तक ओले गिरते रहे। हालात यह बने ​कि सड़कों पर बर्फ बिछ गई। भोपाल में भी मौसम बदला है। सुबह-शाम ठंडी हवाओं की वजह से ठंड बनी हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। 

शुक्रवार को शाम 4 बजे डिंडौरी और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। ओले इतनी बड़ी मात्रा में गिरे कि लगा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही हो। आधे घंटे तक हुई इस ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। कई जगह गेहूं के खेतों में ओले बिछ गए।

इधर, मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, सागर, दमोह व हरदा जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!