रोड एक्सीडेंट में कृषि अधिकारी की मौत, पत्नी व बच्चे सुरक्षित | MP NEWS

इंदौर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में गुरुवार रात सड़क हादसे में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौत हो गई। 

हादसा गृहग्राम कुंजारी से सेंधवा लौटते समय हुआ। हादसे में गंभीर घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं कार सवार उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश पिता मोतीलाल किराड़े होली मनाने अपने गांव कुंजारी गए हुए थे। कुंजारी सेंधवा से करीब 9 किलोमीटर दूर है। होली मनाकर रात में वे कुंजारी से लौट रहे थे। 

चाटली के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची, समाने से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!