MPTET-2 पेपर लीक कांड पर पर्दा डालने की कोशिश | MP NEWS

भोपाल। शिक्षा विभाग के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-2 के नाम से भी पुकारा गया, पेपर लीक मामले में पर्दा डालने की कोशिशें लगातार जारी हैं। कमलनाथ सरकार इस मामले में चुप है और पीईबी के अधिकारी मामले के ठंडा हो जाने का इंतजार कर रहे हैं। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के कंट्रोलर एके भदौरिया का कहना था कि पेपर खत्म हो जाने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी परंतु 10 मार्च को परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद भी यह मामला एक इंच आगे नहीं बढ़ा है। मालूम हो, शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-2 का 22 फरवरी को हुआ विज्ञान का पेपर यू-ट्यूब पर लीक हुआ था। यू-ट्यूब पर सॉल्व्ड पेपर अपलोड किया गया था। 

अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के कंट्रोलर एके भदौरिया का कहना है पेपर ओपन होने में अभी एक-दो दिन और लगेंगे। पेपर ओपन होने और सच सामने आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। यूएसपी ग्लोबल एजेंसी की ओर से ही गड़बड़ी हुई है। किसी एग्जाम सेंटर की लापरवाही भी हो सकती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });