आजकल ऑनलाइन फ्रॉड या फिर फोन करके बैंक के धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। जब-जब बैंक या ग्राहक किसी एक फ्रॉड से बचने का तरीका सोचते हैं। तब-तब धोखाधड़ी करने वाले फ्रॉड करने के। कभी फोन कर ये कहना कि आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा तो कभी ऑनलाइन ट्राजेंक्शन से फ्रॉड करना। इन बढ़ती हूई घटनाओं की वजह से HDFC बैंक ने एक विडियो जारी कर, अपने ग्राहकों को 8 तरीके बताएं हैं जिससे वो बैंक खातों में होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं। ये हैं वो 8 तरीके :
HDFC बैंक ने बताए फ्रॉड से बचने के 8 तरीके :
– किसी भी सर्च इंजन जैसे गूगल (Google) से मिला कस्टमर सर्विस नंबर गलत फ्रॉड हो सकता है. उसपर विश्वास ना करें
– अपने बैंकिंग पासवर्ड को शेयर न करें और न ही अपने मोबाइल में स्टोर करें.
– कॉल पर कभी भी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
– किसी अनजान कॉलर से अपने यूपीआई ऐप पर किसी भी ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ ट्रांजैक्शन से बचें.
– कभी भी अजनबियों को ‘AnyDesk’ या इसी तरह के किसी ऐप को इंस्टॉल करने की अनुमति न दें
– अपने भुगतान और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर ऐप-लॉक सुविधा को तुरंत चालू करें
– अंजान कॉल करने वालों द्वारा सलाह दिए गए किसी भी sms को फॉर्वर्ड करने से बचें।
– संदिग्ध धोखाधड़ी कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट करें.