भोपाल। मध्यप्रदेश में IPL BETTING SITE का संचालन रतलाम से किया जा रहा है। इंदौर पुलिस को पता है कि आकाश पिता अशोक शर्मा तथा उसका साथी लक्की शर्मा सट्टाकिंग हैं परंतु पुलिस ने अब तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया है।
बता दें कि बीते रोज इंदौर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट की ऑनलाइन सट्टा बुकिंग कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 मोबाइल, 2 लेपटॉप, 2 रजिस्टर और 7 डायरियां बरामद की गई है। आरोपियों में आकाश पिता अशोक वर्मा (24) निवासी वीणा नगर, हार्दिक पिता मधुसुदन दुबे (20) निवासी राज नगर, कुलदीप पिता रघुनाथ सिसौदिया (21) निवासी विनोबा नगर, लक्की पिता हरीश शर्मा (22) निवासी रतलाम हाल मुकाम वीणा नगर इंदौर और राहुल पिता दिलीप पंवार (23) निवासी रतलाम हाल मुकाम वीणा नगर इंदौर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका मुख्य सरगना आकाश पिता अशोक शर्मा तथा उसका साथी लक्की शर्मा निवासी रतलाम है जो की बड़े स्तर पर सट्टे का संचालन करते है। पुलिस को यह जानकारी मिल जाने के बाद भी उसने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि रतलाम पुलिस को सूचना देकर उन्हे तत्काल हिरासत में लिया जा सकता था। रतलाम में दोनों सट्टाकिंग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।