PNB SUGAM PLUS: नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम, ज्यादा ब्याज का दावा | BUSINESS NEWS

भोपाल। भारत के सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PUBJAB NATIONAL BANK) ने पीएनबी सुगम प्लस के नाम से एक नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इसे PNB Sugam Term Deposit Scheme के नाम से भी पुकारा गया है। बैंक ने दावा किया है कि इस स्कीम में अन्य बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। 

PNB ने 3 नए मैच्योरिटी पीरियड 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन वाली सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इन एफडी की सबसे खास बात यह है कि इनमें से 333 दिन वाली एफडी पर बैंक आम नागिरकों को सबसे अधिक ब्याज देगा। PNB सुगम प्लस 111/222/333 स्कीम में मिनिमम 10,000 रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं। वहीं अधिकतम 10 करोड़ रुपये निवेश किया जा सकते है।

PNB SUGAM PLUS की ब्याज दर क्या है

इस स्कीम में अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए अलग-अलग ब्याज दर फिक्स्ड की गई है।
111 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
22 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
333 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देगा।

PNB SUGAM PLUS एफडी क्या प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल करा सकते हैं
PNB सुगम प्लस फिक्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन है। इस स्कीम में प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल की सुविधा नहीं है। इन एफडी पर पैसा एफडी पूरी होने पर ही निकाला जा सकता है। प्री-मैच्योर कैंसिलेशन पर 1 फीसदी ब्याज दर से पेनल्टी लगेगी।

PNB SUGAM PLUS में नॉमिनेशन सुविधा
इस स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है।

PNB SUGAM PLUS- 111/222/333 DEPOSIT SCHEME

The Bank has introduced term deposit scheme offering higher rates of interest on deposits for the fixed period of 111/222/333 days.
Eligibility: As per normal Fixed Deposit Scheme
Deposit Amount: Minimum deposit of Rs.10000/- and thereafter in multiples of Re.1000/- with maximum amount of Rs.10.00 Crore.
Rate Of Interest: Interest Rates (Click Here)
Interest Option: Maturity option (111, 222 & 333 days)Income option (Monthly & quarterly outflow for 222 & 333 days)
Period Of Deposit: 111/222/333 days (fixed)
Part Withdrawal: Not Allowed
Premature Cancellation: 1% penal interest shall be charged at the time of premature cancellation of the deposit.
Nomination: Nomination facility is available
Loan/OD Facility: As per Bank’s existing guidelines
Additional Benefit Of ROI To Staff/Ex- Staff: Allowed upto less than Rs. 1.00 crore, as per extant guidelines
Preferential ROI To Senior Citizens: Allowed upto less than Rs. 1.00 crore, as per extant guidelines
Tax Deducted At Source: TDS is applicable as per the rules.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!