भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव 10 मार्च से एक साथ पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव 10 मार्च को दोपहर 12 बजे सरवानिया महाराज नीमच में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, मंदसौर, दलोदा होते हुए नगरी पहुंचेंगे। जहां पर दोपहर 3 बजे सभा होगी। नगरी से बडावदा, घिनोदा होते हुए शाम 6 बजे नागदा पहुंचकर नेतागण सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम नागदा में रहेगा। 11 मार्च को प्रवास की शुरूआत उज्जैन लोकसभा के घटिया से होगी। यहां 12 बजे सभा में भाग लेकर तराना, शाजापुर होते हुए अकोदिया मंडी पहुंचेंगे। शाजापुर लोकसभा के अकोदिया मंडी में 3.30 बजे सभा होगी। अकोदिया मंडी से बड़ी पोलाय, पीपलराव, गंधर्वपुरी होते हुए सोनकच्छ पहुंचकर जनसभा में शामिल होंगे।
12 मार्च को श्योपुर जिले के विजयपुर में दोपहर 12 बजे सभा के पश्चात टेटरा चौराहा, सबलगढ़, कैलारस, जौरा होते हुए मुरैना पहुंचकर दोपहर 3.30 बजे सभा होगी। शाम 7 बजे मुरैना से भिण्ड पहुंचकर आमसभा को संबोधित करने के पश्चात रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। इसी प्रकार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे ग्वालियर में सभा के पश्चात डबरा होते हुए दतिया पहुंचकर शाम 4 बजे सभा होगी। दतिया से दिनारा होते हुए करेरा पहुंचकर शाम 7 बजे सभा होगी। रात्रि विश्राम शिवपुरी में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। करेंगे।
14 मार्च को दोपहर 12 बजे अशोकनगर में जनसभा के पश्चात अशोकनगर से शाडोरा, पगारा होते हुए गुना पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे जनसभा होगी। गुना से रूठियाई, आवन, खटकिया चौराहा होते हुए बीनागंज पहुंचकर शाम 5.30 बजे जनसभा होगी। बीनागंज से ब्यावरा पहुंचकर शाम 7.30 बजे जनसभा के पश्चात रात्रि विश्राम भोपाल में होगा।