SAGAR में 4 साल के मासूम की भूख से मौत! | MP NEWS

सागर। जिले के आबचंद गांव में 4 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से लापता होने के करीब 11 घंटे बाद लाश मिली। पुलिस व परिजनों को भूख-प्यास से बच्चे की मौत का अंदेशा है। पीएम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी।

मंगलवार को बच्चा पिता के पीछा करते हुए खेत की तरफ चला गया। इसी बीच वह रास्ता भटक गया। मां समझी की वह पिता के साथ खेत पर है। पिता जब शाम को लौटकर आया तो बच्चे की तलाश शुरू हुई। देर रात उसकी लाश मिली। आबचंद (Abchand) निवासी बंशी आदिवासी (Banshi tribals) ने बताया कि उसका बेटा अंश मंगलवार को दोपहर घर से उसके पीछे खेत तरफ आया था। घर से निकलते समय एक बार उसको घर लौटा दिया था। बाद में वह पीछे चला आया और रास्ता भटककर पास ही सूखे पड़े तालाब के पास चला गया।

जब मैं शाम 5 बजे घर लौटा तो मेरी पत्नी ने पूछा कि अंश (ANSH ) कहां है, वह आपके पीछे गया था। जब उसे तलाश किया तो रात करीब 12.30 बजे वह घर से करीब 2 किमी दूर हैंडपंप के पास मिला। उसकी सांस थम गई थी। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!