भोपाल। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चों का अपहरण और हत्याएं शुरू हो गईं हैं। सतना के बाद अब सागर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 6वीं की एक छात्रा की सिरकटी लाश मिली है। इससे पहले उसका अपहरण किया गया था।
जानकारी के मुताबिक जिले के बंडा थाना क्षेत्र में बेरखेड़ी ग्राम में बुधवार को एक 13 साल की छात्रा परीक्षा देने गई थी, लेकिन वह परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास जाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की खोजबीन शुरू की तो आज छात्रा की सिर कटी लाश खेत मे मिली।
पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एडीशनल एसपी विक्रम सिंह के अनुसार पुलिस पुरानी रंजिश और अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।