SAPNA CHAUDHARY कांग्रेस में शामिल, देश भर में प्रचार करेंगी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर और ऐक्ट्रेस सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। इसकी संभावना कई दिनों से जताई जा रही थी। आज उन्होंने विधिवत सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि देश भर में सपना चौधरी की अपनी ही फेन फालॉइंग है। लाखों लोग सपना को पसंद करते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में थीं। सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी ने कांग्रेस के सामने एक बड़ी शर्त रखी थी। सपना ने कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाती है तो ही वो पार्टी ज्वाइंन करेंगी। वहीं एक ओर ऐसी भी खबर है कि कांग्रेस सपना को मथुरा लोकसभा सीट से उतार सकती है।

सपना हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी खूब पॉपुलर हैं। खासकर यूपी और बिहार में सपना की बड़ी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को भाजपा ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि हेमा मालिनी 25 मार्च यानि सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!