---------

SATNA NEWS: डंपर ने यात्री वैन को उड़ाया, 3 मौतें, 4 गंभीर

सतना। नेशनल हाइवे पर तेजी से दौड़ रहे एक डंपर ने यात्री वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में कुल 9 यात्री सवार थे। इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हुए जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 7 पर हुए इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। सीटें उखड़कर बाहर आ गईं। वैन में कुल 9 लोग सवार थे। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में माफिया के डंपरों से एक्सीडेंट और मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले सीहोर में भी ऐसा ही हादसा हुआ। लगातार हो रहे हादसों पर जब सरकार ने अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने एक के बाद एक हाइवे पर आने वाले सभी डंपरों में आग लगा दी। कुल 9 डंपर जलाए गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });