TATA SKY अश्लील विज्ञापन दिखाना बंद करे: CONSUMER FORUM का आदेश

लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी डीटीएच सर्विस प्रवाइडर कंपनी टाटा स्काई को यूपी की राजधानी लखनऊ की एक उपभोक्ता अदालत ने जमकर फटकार लगाई है। चेतावनी दी है कि वो टीवी पर अश्लील एवं भ्रामक विज्ञापन दिखाना बंद करे नहीं तो फोरम टाटा स्काई को ही बैन करने के लिए उचित कदम उठाएगा। 

लखनऊ की जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के पास एक परिवाद दायर करते हुए स्थानीय निवासी आनंद अखिला ने कहा था कि बीते कुछ दिनों से टीवी पर मनोरंजन कार्यक्रमों और समाचार की जगह ऐसे भ्रामक विज्ञापनों का प्रसारण हो रहा है, जिससे छोटे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इस पर फोरम ने डीटीएच ऑपरेटर को आदेश देते हुए कहा कि वह 30 दिनों के भीतर अपने प्लैटफॉर्म पर अश्लील और भ्रामक विज्ञापनों का प्रसारण बंद करे। 

इसके साथ ही फोरम ने आदेश में यह भी कहा कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो इसके खिलाफ ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखा जाएगा। इसके अलावा निर्धारित समय में आदेश का पालन ना करने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रामक विज्ञापन दिखाने वाले चैनलों के प्रसारण को भी रोक दिया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!