UPSC: भारतीय आर्थिक सांख्यिकीय सेवा नौकरी हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी | GOVT. JOB NEWS

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकीय सेवा के 65 रिक्त पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। Indian Economic Service and Indian Statistical Service Examination, 2019 के लिए आपको 16 अप्रैल 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार (Employment) संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।

रिक्त पद का नाम / शैक्षिक योग्यता/ Name of the vacant post / academic qualification

भारतीय सांख्यिकीय सेवा में भारतीय आर्थिक सेवा(Indian Economic Service), भारतीय सांख्यिकीय सेवा (Indian Statistical Service) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (Postgraduate degree) होना आवश्यक है। कुल रिक्त पदों की संख्या- 65 है। 

आयु सीमा/AGE LIMIT

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक मान्य होगी और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी। (सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट) According to the rules of government Scheduled Castes / Scheduled Tribes / Other Backward Classes / PWD / women age relaxation)

सैलरी / आवेदन की अंतिम तिथि / चयन प्रक्रिया/Salary / application deadline / selection process

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें विभाग के नियमानुसार वेतन प्राप्त होगें। अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2019 एवं इस नौकरी में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन का तरीका- ऑनलाइन / Method of application- online

ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: upsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!