VOTER HELPLINE APP यहां से DOWNLOAD करें, मतदाता की हर समस्या का समाधान

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप जारी किए गए हैं।कोई भी मतदाता निर्वाचन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी ले सकते हैं, वहीं संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को भलीभांति समझ सकते हैं। कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकता है। यह आनलाइन माध्यम इतना आसान और विश्वसनीय है कि मतदाता को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप की डायरेक्ट लिंक सबसे नीचे दी गई है। 

इस एप के माध्यम से मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, स्वीप, एनवीएसपी, मतदाता सर्च और शिकायत पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। इस एप के जरिए इपीआइसी नंबर के जरिए निर्वाचन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एप की खासियत

-मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निबंधन करा सकते हैं।
-नया वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी है।
-आयोग की वेबसाइट के जरिए कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम के अलावा भाग संख्या तथा क्रमांक संख्या भी देख सकता है।
-विधानसभा क्षेत्र में बदलाव, एक ही विधानसभा क्षेत्र में बूथ में बदलाव, मतदाता सूची की गड़बड़ी अगर हो तो सुधार के लिए आवेदन दिए जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग फॉरमेट का इस्तेमाल करना होगा।
-विदेशों में रह रहे एनआरआइ भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-एनवीएसपी से जुड़े सभी आवेदन, अधिसूचना और स्टेटस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
-निर्वाचन प्रक्रिया की बेहतर समझ के लिए सवाल पूछने का भी है विकल्प।

About Voter Helpline App

Taking forward its continuous efforts of building an active democratic citizenry in the country, Election Commission of India has undertaken a new initiative by designing a Mobile Application for developing a culture of avid electoral engagement and making informed and ethical ballot decisions among citizens of the country. The app aims to provide a single point of service and information delivery to voters across the country. The app provides following facilities to Indian voters:

A. Electoral Search (#GoVerify your name in the electoral roll)
B. Submission of online forms for New Voter Registration, shifting to a different 
the constituency, for Overseas Voters, Deletion or Objection in the electoral roll, correction of entries & Transposition within Assembly.
C. Register Complaints related to Electoral Services and track its disposal status
D. FAQ on Voter, Elections, EVM, & Results
E. Service & Resources for Voters & Electoral Officers
अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप Voter Helpline DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!