Wagon R CNG लांच, कीमत Santro से कम, माइलेज सबसे ज्यादा | new launch car

बाजार से पकड़ ढीली होने के बाद मारुति सुजुकी ने एक बार फिर कार बाजार में अपनी धमाकेदारी एंट्री शुरू कर दी है। कंपनी ने Wagon R हैचबैक के CNG वर्जन को लांच कर दिया है और इसी के साथ यह कार किसी नई एक्ट्रेस की तरह देश भर की सुर्खियों में आ गई है। वजह है इसकी कीमत और माइलेज। 

ये केवल बेस LXi मॉडल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यू्ट्यूब वीडियो के मुताबिक Maruti Wagon R CNG LXi और LXi (O) ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत क्रमश: 4.85 लाख रुपये और 4.90 लाख रुपये होगी। यानी Maruti Wagon R का बेस CNG वेरिएंट इस हैचबैक के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 75,000 रुपये तक ज्यादा महंगा है। हालांकि नई मारुति Wagon R CNG नई Hyundai Santro के मुकाबले में किफायती है। Hyundai Santro CNG की कीमत 5.23 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इससे हायर स्पेक वाले वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये है। 

नई वैगन आर का डिजाइन पुरानी वैगन आर के मुकाबले बिल्कुल अलग है। इसमें वॉल्वो स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं। वहीं पीछे दिया गया काले रंग का सी-पिलर रिअर विंडो और टेलगेट को टच करता है। कुल मिलाकर देखें को नई वैगन आर का डिजाइन बॉक्सी लुक दे रहा है। वहीं वैगन आर के टॉप वैरियंट में इस बार बड़े पहिए भी दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें, तो नई वैगन आर में पहली बार 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे वाइब्रेंट स्मार्टप्ले स्टूडियो भी कहा जा रहा है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी दी गई है। इसे डैशबोर्ड के ऊपर लगाया गया है। वहीं हुंडई सैंट्रो में भी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

नई WagonR में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस और 2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा। जबकि मिड और टॉप वैरियंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6000 आरपीएम पर 83 पीएस और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पॉवर देगा।  

वहीं मारुति वैगन आर सीएनजी को कैवल दो वैरियंट्स LXi CNG और LXi CNG (O) में ही लॉन्च किया गया है। सीएनजी वैरियंट केवल 1.0 लीटर इंजन के साथ ही आएगा। सीएनजी के साथ वैगन आर का माइलेज 33.54 किमी प्रति किग्रा होगा। मारुति वैगन आर LXi CNG एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए और LXi CNG (O) की कीमत 4.89 लाख रुपए होगी। नई WagonR LXi पेट्रोल स्टैंडर्ड की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। जबकि सीएनजी के साथ यह 65 हजार रुपये मंहगी है। वैगन आर सीएनजी व्हाइट, सिल्वर और ग्रे रंग में ही मिलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!