श्योपुर। यहां 12 वर्षीय बालक के खिलाफ 7 वर्षीय छात्रा का बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की बताई गई है। आश्चर्य की बात यह है कि खेलने कूदने में उम्र में बच्चों के भीतर अपराध कैसे पनप रहे हैं।
टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया ने बताया कि शहर के एक मंदिर के पास रहने वाले एक परिवार की 7 साल की बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर पर दर्शन करने गई थी। इसी दौरान वह अपनी सहेलियों के साथ बगीचे में खेलने लगी। तभी पड़ोस में ही रहने वाला नाबालिग बालक उसका हाथ पकड़कर बगीचे के पीछे ले गया और उससे बलात्कार कर दिया।
लड़की को ढूंढने पर मां को एक बालिका ने बताया कि उससे एक लड़के ने मारपीट की है और गलत काम होने की बात भी बताई। इसके बाद महिला नाबालिग बालिका को लेकर सीधे थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।