नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपए का नया नोट लेकर आने वाला है। यह नोट वर्तमान नोट से काफी अलग होगा, फिर चाहे वो रंग हो या आकार। रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि वो जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के साथ नया 20 रुपए का नोट लाने जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुराने नोटों का क्या होगा। क्या उन्हे किसी लास्ट डेट तक बैंकों में जमा कराना होगा ?
केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार नया नोट ग्रीन-यैलो कलर में आएगा जिसमें पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र होगा। नया नोट जारी होने के बाद बाजार में पहले से मौजूद 20 रुपए के पुराने नोट भी वैध होंगे। नए 20 रुपए के नए नोट में और भी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसका आकार 60X129 एमएम का होगा। वहीं किनारों पर नोट के सामने 100 का अंक होगा जिसे आरपार देखा जा सकेगा वहीं देवनगरी में भी लिखा दिखाई देगा।
नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर भी होगी जो बीच में नजर आएगी साथ ही माइक्रो लैटर्स में आरबीआई, भारत, इंडिया और 20 लिखा होगा। महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे वहीं दूसरी तरफ 20 रुपए का वॉटरमार्क नजर आएगा।