2019 Alto 800: सजधज कर तैयार, 3 लाख से भी कम में और फीचर्स...| AUTO NEWS

Maruti Suzuki की नई Alto 800 सजधज कर तैयार हो गई है। जल्द ही दुल्हन की मुंह दिखाई और फिर गृहप्रवेश भी शुरू हो जाएगा। इसकी फेसलिफ्ट डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। इससे पहले मिडिल क्लास की सबसे ​प्रिय कार के कुछ लुक लीक हुए थे। 

जल्द ही होने वाली है आधिकारिक घोषणा | OFFICIAL ANNOUNCEMENT

कंपनी ने 2019 Alto 800 में कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए हैं। वहीं, नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए इसमें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में मारुति ने अपनी Alto K10 को सेफ्टी अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 2019 Alto 800 में भी ऐसे ही बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि Maruti Suzuki की नई Alto 800 की बुकिंग डीलरशिप्स पर शुरू है। हालांकि, कंपनी जल्द इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

2019 Alto 800 में इंजन कैसा है | ENGINE

Alto फेसलिफ्ट के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

2019 Alto 800 में सेफ्टी फीचर्स | SAFETY FEATURES

Maruti Suzuki Alto 800 में नए सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें ड्राइवर साइड एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड होंगे। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए जा सकते हैं। इस कार में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीट्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

2019 Alto 800 में एक्सटीरियर | EXTERIOR

नई Maruti Suzuki Alto 800 के फ्रंट में स्टाइलिंग के लिए नए ग्रिल और बंपर के साथ बड़े एयर इंटेक दिए गए हैं।

2019 Alto 800 में इंटीरियर | INTERIOR

2019 Maruti Suzuki Alto में नए ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ K10 से लिया गया स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके बेस वेरिएंट में USB और AUX कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा।

2019 Alto 800 की कीमत | PRIZE

Maruti Suzuki ने अपनी Alto फेसलिफ्ट की कीमतों का अभी कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मौजूदा मॉडल से 10,000 रुपये महंगी होगी। Maruti Suzuki Alto के मौजूदा मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये है।

2019 Alto 800 का मुकाबला | COMPETITION

Maruti Suzuki Alto का भारतीय बाजार में Renault Kwid और Datsun redi-GO से मुकाबला होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!