राप्रसे के 3 अधिकारी पदेन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घोषित | MP ELECTION NEWS

भोपाल। राज्य शासन द्वारा श्रीमती सपना पंकज सोलंकी राप्रसे उपायुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के 3 अन्य अधिकारियों के पदेन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किया गया है। श्रीमती संजू कुमारी राप्रसे उपायुक्त (राजस्व) भोपाल संभाग एवं श्री विनोद भार्गव राप्रसे उपायुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग एवं श्री राकेश शुक्ला संयुक्त आयुक्त (विकास) रीवा संभाग को लोकसभा आम निर्वाचन के लिए शासकीय मुद्रणालय में मतपत्रों की छपाई, समन्वय एवं मतपत्रों के मुद्रण संबंधी कार्यकी देखरेख के लिए लोकसभा आम निर्वाचन 2019 संपन्न होने तक के लिए पदेन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किया गया है।

अप्रैल माह के त्यौहारों के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति 

मण्डला। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने अप्रैल माह में मनाए जाने वाले त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने मजिस्ट्रियल ड्यूटी के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में मण्डला अनुभाग के लिए संयुक्त कलेक्टर सुलेखा उईके, निवास अनुभाग के लिए एसडीएम आशाराम मेश्राम, नैनपुर अनुभाग के लिए एसडीएम रीता डहेरिया, 

बिछिया अनुभाग के लिए एसडीएम जितेन्द्र पटैल तथा घुघरी अनुभाग के लिए एसडीएम सुनीता खंडायत की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई है। श्रीमति मसराम ने अपने आदेश में सभी कार्यपालिका दंडाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान शालीन वेशभूषा धारण करने, परिचय पत्र लगाने तथा समय-समय पर कानून एवं शांति व्यवस्था की वस्तुस्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });