जीवाजी यूनिवर्सिटी के 4 कॉलेजों की संबद्धता समाप्त | GWALIOR MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। जीवाजी यूनिवर्सिटी (JIWAJI UNIVERSITY GWALIOR) प्रशासन ने ग्वालियर संभाग के 4 कॉलेजों की संबद्धता समाप्त कर दी है। नए शिक्षा सत्र में इन सभी कॉलेजों को संबद्धता नहीं मिलेगी। अत: ये कॉलेज नए एडमिशन नहीं कर पाएंगे। 

शुक्रवार की जेयू में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में निरीक्षण रिपोर्ट को रखा गया था। युवा महाविद्यालय अशोक नगर (YUVA COLLEGE ASHOKNAGAR) और मीरा देवी कॉलेज पिछोर (MEERA DEVI COLLEGE PICHHORE, SHIVPURI) में शिक्षकों की कमी पाई गई। टीपीएस कॉलेज मुरैना (TPS COLLEGE MORENA) का पता बदल दिया गया था। निरीक्षण दीक्षित गली, गोपालपुरा की जगह पर धतारा गांव में करवाया गया। 

एसडीएस कॉलेज मुरार (SDS COLLEGE MORAR, GWALIOR) को बीए की संबद्धता संसाधन की कमी की वजह से नहीं दी गई। श्री रावतपुरा सरकार काॅलेज (SHRI RAVATPURA COLLEGE) ने एमबीए के लिए एआईसीटी का मान्यता पत्र पेश नहीं किया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!