इंदौर। कोचिंग क्लास संचालक युवती ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी जयदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि जयदीप ने उसे झूठे प्यार के जाल में फंसाया और 5 साल तक उसके साथ यौन संबंध बनाए। शादी के नाम पर मुकर गया और मारपीट करने लगा। महिला थाना पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
जिम में शुरू हुई थी लव स्टोरी
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि मैं कोचिंग क्लास संचालित करती हूं। पांच साल पहले पलसीकर कॉलोनी के एक जिम में मेरी मुलाकात जयदीप सिंह से हुई। उसने पहले दोस्ती की, फिर अपनी मां हरजीत कौर से मिलवाने घर ले गया। मां के जाने के बाद उसने प्रेम का इजहार कर यौन संबंध बनाए। बाद में मैंने संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी का वादा करके साथ रखने की बात कहने लगा।
शादी की जिद की तो पीटने लगा
उसने पांच साल में कई बार संबंध बनाए। मैंने जब-जब शादी के लिए कहा तो मुकर गया। मारपीट करने लगा। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जयदीप और उसकी मां ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। हरजीत ने धमकी दी कि शिकायत की तो मेरे निजी फोटो वायरल कर देगी।