नई दिल्ली। छत्तीसगढ में भाजपा के काफिले पर नक्सली हमले की खबर आ रही है। जिस समय नक्सलियों ने हमला किया भाजपा विधायक भीमा मंडावी काफिले मेें शामिल थे। यह हमला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ है।
ऐजेंसी की खबर केे अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता भीमा मांडवी के काफिले पर नक्सली हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। बीजेपी के काफिले की सुरक्षा में लगे जवानों ने नक्सलियों के हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में बीजेपी नेता के काफिले की सुरक्षा में लगे पांच जवान घायल हो गए। काफिले पर जिस वक्त हमला हुआ उस समय काफिले में दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मांडवी भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बीजेपी के एक विधायक के काफिले पर हमला किया है। इस हमले में सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हुए हैं। दंतेवाड़ा में यह नक्सली हमला उस वक्त हुआ है, जबकि यहां पर 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग कराई जानी है। बताया जा रहा है कि BJP विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने IED से हमला किया है।