ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एबीवी ट्रिपल आईटीएम) में एमबीए फुल टाइम में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 2 साल का एमबीए जनरल और 2 साल का एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स शामिल है।
इस संबंध में संस्थान की ओर से जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कैट, मैट, सीमैट और जीमैट के वैलिड स्कोर कार्ड भी लगा सकते हैं। इसके लिए संस्थान की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फार्म अपलोड किया गया है, जिसे डाउनलोड कर छात्र-छात्राएं 9 अप्रैल तक संस्थान में जमा कर सकते हैं। इसके लिए चयन प्रक्रिया ग्वालियर के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में होगी।
आईआईटीटीएम में भी पंजीयन शुरू
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम) में भी इन दिनों एडमिशन के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं। पंजीयन कराने वालों को ही एंट्रेंस एक्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए संस्थान की वेबसाइट पर एक लिंक दी गई है। इस पर क्लिक कर पंजीयन करा सकते हैं।