प्रिय प्रधानमंत्री जी, सादर प्रणाम, मैं जबलपुर निवासी अपूर्वा केंदुरकर यह कहना चाहती हूँ की हाल ही में दिनांक 16-04-2019 को AIIMS भोपाल द्वारा जारी किये नोटिफिकेशन में यह लिखा गया है की ग्रुप B की होने वाली परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में ली जायेगी।
बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि क्या भारत वर्ष में जहाँ प्रधानमंत्री द्वारा हिंदी भाषा को महत्व दिया जा जा रहा है वहां आल इंडिया लेवल की परीक्षा को केवल अंग्रेजी माध्यम में लिया जा रहा है। यह उन छात्रो क लिए बहुत ही कठिन होगा जिन्होंने अपनी स्नातक हिंदी भाषा में उत्तीर्ण किया है।
उनको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है परीक्षा क दौरान। सहृदय निवेदन है की कृपया इस बात पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का कष्ट करे। धन्यवाद