AIRTEL यूजर लड़कियों के लिए MY CIRCLE सेफ्टी MOBILE APP | TECH NEWS

1 minute read
भारती एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया, जो कि किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा। एयरटेल ने कहा, "माई सर्कल से महिलाएं जरूरत पड़ने पर अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पांच लोगों को 13 भाषाओं में संदेश भेज सकती हैं। 

इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओड़िया और गुजराती शामिल हैं।" संकट में फंसी महिला एप पर एसओएस प्रॉम्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है। यानी सिर्फ एक बटन दबाने पर 5 लोगों तक मैसेज पहुंच जाएगा कि आप परेशानी में हैं और आपकी लोकेशन भी पहुंच जाएगी। 

How to use My Circle app 

1. Download the app and register 
2. The user will receive OTP to verify the identity 
3. Add details of five people you are close with and who are most likely to reach out for help 
4. Select language settings 
5. Get started

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });