BETUL: सिद्धू की सभा में भाजपा-कांग्रेस के बीच भिड़ंत, जमकर हंगामा हुआ | MP NEWS

भोपाल। बैतूल में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सभा के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की तो कांग्रेसियों ने भी 'चौकीदार ही चोर है' नारे लगाना शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद हाथापाई शुरू हो गई। 

कांग्रेस नेता एवं पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मध्य प्रदेश के दौरे हैं। इस दौरान वह कई जिलों में रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह बैतूल जिले के मुलताई पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। सभा के बीच में ही बीजेपी के कार्यकर्ता सभास्थल पहुंच गए। सिद्धू की सभा जैसे ही खत्म हुई उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

नारेबाजी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चौकीदार चोर है के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और जमकर बवाल हो गया। इस दौरान हाथापाई शुरू हो गई। हालांकि, झड़प में ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });