भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से भोपाल की एक प्रतिष्ठित खेल अकादमी में क्रिकेट सीखने आई लड़की को एक बदमाश ने अपने झूठे प्यार में फंसा लिया और उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए। 1 माह तक दोनों के बीच कई बार शारिरिक संबंध बने और फिर बदमाश फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल की महिला क्रिकेटर भोपाल की एक खेल अकादमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने आई थी। यहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने उससे बलात्कार किया फिर शादी का झांसा देकर किसी से कुछ कहने मना किया। इस बीच महीने में कई दफा युवक पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने जब युवक से शादी करने कहा तो फरार हो गया। पीड़िता ने शनिवार थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि महिला बहुत डिप्रेशन में है उसकी काउंसलिंग की जा रही है।